
Mushroom Compost In Your Doorstep| मशरूम की खाद आपके दरवाजे पर। Uttarakhand| उत्तराखंड 🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
Published at : October 05, 2021
उत्तराखंड राज्य, रोज़गार के मामले में आपार संभावनाओं को अपने भीतर समेटे बैठा है। एक पहाड़ी राज्य के रूप में पृथक होने के बाद से ही अपने अस्तित्व और विकास की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज करीब 20 साल होते होते यह दिखाई दे रहा है किस तरह से उत्तराखंड का युवा और जवान अब अपने स्वयं के रोज़गार की तरफ जुड़ता जा रहा है।
मशरूम उत्पादन के लिए उत्तम वातावरण होने की वजह से सैकड़ों युवा मशरूम की खेती की तरफ आकर्षित हुए है और उनमें से काफी लोग इस कार्य को करने में सफल भी हुए। वही कुछ लोग निराशा हाथ लेकर वापस दिल्ली मुंबई लखनऊ को चले गए। जो लोग मशरूम उत्पादन को आगे बढ़ाने में असफल रहे उन लोगो ने ये मन बना लिया कि, भई, हमर बसक नी छू, और जो लोग अपने मशरूम के रोज़गार को आगे लेके आए थे उन्हें पहाड़ों में कच्चे माल और उचित बाज़ार की उपलब्धता की कमी के कारण वे उचित लाभ अर्जित करने में असमर्थ दिखते नजर आ रहे है। उन्ही की मेहनत का मेहनताना कम मिलने पर उन लोगो का हताश होना स्वाभाविक है। वही जो खाद और अन्य मशरूम उत्पादन के लिए जरूरी सामग्री सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है उसका वितरण भी प्रत्येक उत्पादक के लिए कम पड़ जाता है, और न ही पूरे वर्ष उन्हें अपना सामान उपलब्ध हो पाता है। जब तक मशरूम की खेती करने वालो को इन दिक्कतों का सामना करते रहना पड़ेगा उन लोगो की संपूर्ण दिन की मेहनत इसी तरह आधी बर्बाद होते रहेगी।
मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक युवा का संकल्प प्रत्येक जन को फायदा पहुंचा सकता है। उत्पादन से जुड़े प्रत्येक समस्या और दीवार को तोड़ने के लिए मशरूम उत्पादन से जुड़े सभी जरूरी सामान जैसे खाद, केसिंग, बीज(स्पॉन), पॉली बैग, दवाइयां और सबसे जरूरी चीज उसे बेचने के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है, और सबसे बड़ी बात कि यह सभी सुविधाएं मशरूम उत्पादकों को एक ही स्थान पर मिल जाएंगी। साथ ही साथ हमने संकल्प लिए है कि एक एक जन तक मशरूम को उगने का प्रशिक्षण और उससे आय अर्जित करने की विधि पहुचाई जायेगी।
उत्तराखंड में मशरूम की खेती से हमारे पूर्वजों के बनाए मकान और उनकी निशानी को जो काफी लंबे अरसे से वीराने में है उसे भी फिर से जीवित किया जा सकता है।
उत्तराखंड के प्रत्येक मशरूम उत्पादकों से हमारा अनुरोध है की आप लोगों के साथ से हम इस संकल्प को पूरा कर सकते है जहां लोगो को उचित दामों में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद और बीज के साथ साथ अच्छी बाजार भी मुहैया करवाई जा सके। और हम आप सभी मशरूम उत्पादकों को संपूर्ण वर्ष भर सुविधाएं उपलब्ध करवा कर आपकी आय में कुछ इज़ाफा करने में सफल हो सके।
मशरूम की खेती की जानकारी, उचित कच्चा माल, खाद, बीज, दवाइयां, पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए आप हमारे पार्टनर बन कर अपना मशरूम उत्पादन का रोजगार आगे ले जा सकते है जहा उत्पादकों को बाकी चीजों की परवाह किए बिना सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना है और मशरूम उगाना है। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप संपर्क कर सकते है- 9520000346 - निशांत भट्ट
मशरूम उत्पादन के लिए उत्तम वातावरण होने की वजह से सैकड़ों युवा मशरूम की खेती की तरफ आकर्षित हुए है और उनमें से काफी लोग इस कार्य को करने में सफल भी हुए। वही कुछ लोग निराशा हाथ लेकर वापस दिल्ली मुंबई लखनऊ को चले गए। जो लोग मशरूम उत्पादन को आगे बढ़ाने में असफल रहे उन लोगो ने ये मन बना लिया कि, भई, हमर बसक नी छू, और जो लोग अपने मशरूम के रोज़गार को आगे लेके आए थे उन्हें पहाड़ों में कच्चे माल और उचित बाज़ार की उपलब्धता की कमी के कारण वे उचित लाभ अर्जित करने में असमर्थ दिखते नजर आ रहे है। उन्ही की मेहनत का मेहनताना कम मिलने पर उन लोगो का हताश होना स्वाभाविक है। वही जो खाद और अन्य मशरूम उत्पादन के लिए जरूरी सामग्री सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है उसका वितरण भी प्रत्येक उत्पादक के लिए कम पड़ जाता है, और न ही पूरे वर्ष उन्हें अपना सामान उपलब्ध हो पाता है। जब तक मशरूम की खेती करने वालो को इन दिक्कतों का सामना करते रहना पड़ेगा उन लोगो की संपूर्ण दिन की मेहनत इसी तरह आधी बर्बाद होते रहेगी।
मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक युवा का संकल्प प्रत्येक जन को फायदा पहुंचा सकता है। उत्पादन से जुड़े प्रत्येक समस्या और दीवार को तोड़ने के लिए मशरूम उत्पादन से जुड़े सभी जरूरी सामान जैसे खाद, केसिंग, बीज(स्पॉन), पॉली बैग, दवाइयां और सबसे जरूरी चीज उसे बेचने के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है, और सबसे बड़ी बात कि यह सभी सुविधाएं मशरूम उत्पादकों को एक ही स्थान पर मिल जाएंगी। साथ ही साथ हमने संकल्प लिए है कि एक एक जन तक मशरूम को उगने का प्रशिक्षण और उससे आय अर्जित करने की विधि पहुचाई जायेगी।
उत्तराखंड में मशरूम की खेती से हमारे पूर्वजों के बनाए मकान और उनकी निशानी को जो काफी लंबे अरसे से वीराने में है उसे भी फिर से जीवित किया जा सकता है।
उत्तराखंड के प्रत्येक मशरूम उत्पादकों से हमारा अनुरोध है की आप लोगों के साथ से हम इस संकल्प को पूरा कर सकते है जहां लोगो को उचित दामों में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद और बीज के साथ साथ अच्छी बाजार भी मुहैया करवाई जा सके। और हम आप सभी मशरूम उत्पादकों को संपूर्ण वर्ष भर सुविधाएं उपलब्ध करवा कर आपकी आय में कुछ इज़ाफा करने में सफल हो सके।
मशरूम की खेती की जानकारी, उचित कच्चा माल, खाद, बीज, दवाइयां, पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए आप हमारे पार्टनर बन कर अपना मशरूम उत्पादन का रोजगार आगे ले जा सकते है जहा उत्पादकों को बाकी चीजों की परवाह किए बिना सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना है और मशरूम उगाना है। हमारे साथ जुड़ने के लिए आप संपर्क कर सकते है- 9520000346 - निशांत भट्ट

MushroomCompostDoorstep|